Regional

डीएवी गुवा के पूर्व छात्र राम कुमार राउत का इटली में मौत, गुवा में मातम का माहौल 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा नानक नगर के रहने वाले प्रभु नारायण राउत का बेटा का इटली में मौत हो जाने से गुवा में मातम का माहौल छाया हुआ है।

इस संबंध में मृतक राम कुमार राउत के चाचा प्रकाश राउत ने बताया कि उनका भतीजा राम कुमार राउत डीएवी गुवा की पढ़ाई समाप्त कर आगे अध्ययरतरत हुए पिछले एक साल से पढ़ाई करने के लिए इटली गया हुआ था।

वह अपनी पढ़ाई एक किराए के मकान में रहकर कर रहा था।बीते 2 जनवरी को मकान मालिक ने फोन कर जानकारी दी की राम कुमार राउत कि घर में बाथरूम पर गिरने के कारण उसकी मौत हो गई है। खबर सुनते ही उसके घर वालों पर मातम छा गया। मृतक के पिता प्रभु नारायण राउत अपनी बेटे की लाश लाने के लिए चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल मुलाकात कर आग्रह किया है। अभी तक मृतक की लाश गुवा नहीं पहुंची है। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि उसकी मृत्यु कैसे हुई है यह पूरी जानकारी उसके पास नहीं है। फिलहाल अभी उसके बेटे की लाश गुवा कैसे लाई जाए उसके लिए उपायुक्त से गुहार लगाई है।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से मदद की अपील की है साथ ही उन्होंने उसे घटना की जांच करते हुए अविलंब पारिवारिक हित में मृतक डीएवी गुवा के पूर्व छात्र राम कुमार राउत के शव को गुवा में लाने की गुहार लगाई है । डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने डीएवी के पूर्व छात्र के साथ घटी घटना को दर्दनाक एवं दुखद बताया है ।

घटना को संवेदना व्यक्त करने योग्य बता संवेदित हो जिला प्रशासनके सहयोग की अपील की है ।

Related Posts