Regional

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर मिटने वालों का बाकी यही निशा होगा*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: रांची जिला में प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह का शहादत दिवस आज हटिया स्थित शहादत स्मारक स्तंभ के बड़कागढ़ के मानिंद जनों और हटिया के प्रबुद्ध जनों द्वारा अमर शहीदों के तैल चित्रों पर श्रद्धांजलि पुष्प अर्पण की गई। काफी संख्या में लोगों की भागीदारी रही ।कार्यक्रम दिन के 10:00 बजे प्रारंभ अध्ययन केंद्र के सदस्य और अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी ठाकुर बड़कागढ़ स्टेट ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पण की गई ।

 

श्रद्धांजलि सभा का संचालन सुमन माली और परवेज खलीफा के द्वारा संपन्न की गई । श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने की। सचिव ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने अमर सेनानी का इतिहास को संक्षिप्त रूप में सभा के बीच रखी। राजकिशोर गुप्ता ने मांग रखा कि रांची शहर के गोलम्बरों, सड़कों, भवनों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, सरकारी- अर्द्ध सरकारी भवनों का नाम अमर सेनानियों के नाम पर हो। हटिया चौक से बिरसा चौक सड़क का नाम अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के नाम पर हो व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धुर्वा का नाम अमर सेनानी ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के नाम पर हो । झारखंड सेनानी कोष संचालन समिति में नियमावली के तहत अमर सेनानी के प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी को रखी जाए और यथाशीघ्र मुख्यमंत्री महोदय सेनानी कोष की बैठक सभी अमर सेनानियों के वंशजों की आम बैठक आहूत की जाए । सभी सेनानियों के वंशजों को निशुल्क स्वास्थ्य कार्ड दिया जाए । अमर सेनानियों के ग्रामों को आदर्श ग्राम की दर्जा देते हुए ग्राम की आवश्यकताओं से संपन्न की जाएं ।

Related Posts