Crime

अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर डीएमओ का कार्रवाई जारी*   *लेस्लीगंज में अवैध क्रशर सील,24 सौ सीएफटी बोल्डर,2340 सीएफटी चिप्स एवं 260 सीएफटी डस्ट जप्त*  *क्रशर संचालक मनोज कुमार पर लेस्लीगंज थाने में डीएमओ ने दर्ज करवायी प्राथमिकी*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू उपायुक्त शशि रंजन द्वारा अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी का एक्शन जारी है।सोमवार को लेस्लीगंज अंतर्गत चक इलाके में अवैध रूप से संचालित किया जा रहे हैं क्रशर को सील कर दिया साथ ही

क्रशर के अंदर रखे गए 24 सौ सीएफटी बोल्डर,2340 सीएफटी चिप्स एवं 260 सीएफटी डस्ट जप्त करते हुए क्रशर संचालक मनोज कुमार पर लेस्लीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी।

 

*गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई*

 

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अतिसुदूरवर्ती चक गांव में अवैध तरीके से क्रशर का संचालन किया जा रहा है जिसके पश्चात उन्होंने लेस्लीगंज के चक गांव पहुंच कर मेसर्स सुपर स्टोन वर्क्स,प्रोपराइटर मनोज कुमार के संचालित क्रशर में छापेमारी की,डीएमओ व पुलिस बल को आता देख क्रशर के सभी श्रमिक भाग गए जबकि वहां मौजूद क्रशर के एक कर्मी अरूण कुमार पाया गया। जिससे क्रशर संचालन को लेकर कागजात की मांग की गयी तो अरूण द्वारा कागजात के नाम पर सीटीओ नवीकरण के लिए भेजे गए कागजात दिखा गया एवं इसके अलावे कोई भी अन्य कागजात प्रस्तूत नहीं किया गया,जांच में पाया गया कि क्रशर सीटीओ 31 दिसंबर 2023 तक ही है,वही अन्य कागजात भी नियमानुसार नहीं पाया गया।जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएमओ आनंद कुमार के द्वारा 24 सौ सीएफटी बोल्डर, 2340 सीएफटी चिप्स एवं 260 सीएफटी डस्ट जप्त करते हुए क्रशर संचालक मनोज कुमार पर लेस्लीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।

Related Posts