चोरी के आधार दर्जन बाइक के साथ 9 चोर गिरफ्तार, ग्रामीणों को बेच देते थे चोरी का बाइक
संजय कुमार सिंह
पूर्वी सिंहभूम: जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आधा दर्जन चोरी के वाहन जप्त किए गए हैं। चोरी किए गए वाहन को गिरोह के सदस्य ग्रामीण क्षेत्र में बेचने का काम करते थे।
सिटी एसपी के विजय शंकर ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि 24 अप्रैल को गोलमुरी रामदेव बगान से एक बाइक की चोरी कर ली गई थी।अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने अमित मुंडा उर्फ टोंटो को गिरफ्तार किया। अमित की निशानदेही में अमित लोहरा और पंकज शर्मा को चाईबासा से पकड़ा। इसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने बताया कि अमित मुंडा अपने गैंग के साथ बाइक की चोरी करता था और उसे चाईबासा में पंकज को 8 से 10 हजार में बेच देता था।पंकज शर्मा और अमित साथ मिलकर उसी बाइक को ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे। अमित और पंकज की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइक बरामद किया है ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गिरोह का सरगना गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी अमित मुंडा, बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती का बिट्टू कालिंदी, गोलमुरी टुइलाडुंगरी का सागर कालिंदी, बासुदेव बेहरा उर्फ सुरु, रवि महानंद उर्फ गोपला, सिदगोड़ा निवासी अमित लोहरा उर्फ गोलू, चाईबासा का मतकमहातू का पंकज शर्मा, बर्मामाइंस के गुरमीत सिंह उर्फ गोलू और रोहित कुमार शामिल है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइक भी बरामद किया है।सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है