दिल्ली में ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 6 लोगों की मौत**
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: ठंड से बचने का प्रयास दिल्ली में दरबार करते हुए, एक परिवार की त्रासदीय खबर सामने आई है, जिसमें 2 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 2 वाकई मौत के कारण दम घुटने से हुई हैं। एक मामला इंद्र पुरी थाना इलाके का है जबकि दूसरा अलीपुर का है।
परिवार ने रात में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी, लेकिन इसके कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इंद्रा पुरी थाना इलाके में 56 और 22 साल के दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि अलीपुर में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हुई है।
मौके पर पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को कब्जे में लिया है और घटना की जांच शुरू की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना मिलते ही कड़ी जांच शुरू की है ताकि मौत के पीछे और भी कोई कारण हो सके।