प्रेमिका की हत्या कर महीनों जींदा होने का करता रहा नाटक प्रेमी, अंततः पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू में प्रेमिका की हत्या के बाद भी सनकी आशिक ने घर वालों और पुलिस को चकमा देने के लिए प्रेमिका को महीनों तक जिंदा होने का स्वांग करता रहा। प्रेमिका के फोन से मैसेज करता,ताकि घरवालों को ये लगे कि उनकी बेटी जिंदा है। ये बात अलग है कि वो कॉल रिसीव करने के बाद यही कहता, कि उनकी बेटी बात नहीं करना चाहती है। मामला पलामू का है, जहां सनकी आशिक की करतूत सुन पुलिस के भी रौंगटे खड़े हो गये। माशूका को मौत के घाट उतारने के बाद उसका फोन भी प्रेमी साथ लेकर गया और फिर सभी को गुमराह करने लगा।
दरअसल पलामू के तरहसी थानाक्षेत्र के परसाई मंझौली के रहने वाले सतबीर कुमार(22) का अफेयर मनातू के बंशी खुर्द की रहनेवाली एक नाबालिग (17) के साथ था। नाबालिग सतबीर से शादी करना चाह रही थी। इसे लेकर वह प्रेमी पर दबाव बना रही थी। लेकिन, प्रेमी शादी करना नहीं चाहता था। छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका की हत्या कर दी। उसने लड़की को उसके घर के पास ही जंगल में मिलने के लिए बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी। शव को जंगल में छोड़ दिया। जहां प्रेमिका के शव को जंगली जानवर खा गए। सिर्फ कंकाल ही बचा है।
प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी सतबीर भागकर चेन्नई चला गया। वहां वो अपनी प्रेमिका का ही मोबाइल यूज करता था। घरवालों का फोन आता, तो सतबीर बकायदा कॉल रिसीव करता और ये कहकर बात कराने की बात को टाल जाता, कि उनकी बेटी बात नहीं करना चाहती। परिजनों को यही लगता रहा कि बेटी कहीं भाग गयी है। लेकिन ज्यादा दिनों से सतबीर का ये नाटक नहीं चला। परिजनों को आशंका हुई, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की।जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी। एक बार पलामू की पुलिस चेन्नई भी गयी, लेकिन वो वहां नहीं मिला। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली, कि आरोपी घर आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उसके पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो उसने माना कि वो अपनी प्रेमिका की हत्या कर चुका है। उसकी निशानदेही पर लड़की का कंकाल पुलिस ने बरामद कर लिया है। परिजनों ने कपड़े के आधार पर मृतिका की पहचान की है। हालांकि फारेंसिंग टेस्ट के लिए पुलिस ने कंकाल को भेज दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।