इंडिया के कॉल सेंटर से अमेरिका में किया जा रहा था ठगी, 16 गिरफ्तार
संजय कुमार सिंह
राजस्थान: उदयपुर में फर्जी कॉल सेंटर पर अमरीकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर पुलिस ने किया है।ठगी के आरोप में नगालैंड-मणिपुर की चार युवतियों सहित 16 जालसाजों को गिरफ्तार कर 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल एवं अन्य उपकरण बरामद किये है।
गुप्ता सूचना पर हुई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि एसएचओ संजीव स्वामी को डीएसटी टीम से सूचना मिली की ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस रोड स्थित होटल अन्नपूर्णा में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित है। सूचना पर होटल के दो कमरों को देखा तो कुछ युवक-युवतियां लेपटॉप पर काम करते हुए हेडफोन लगाकर किसी से अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे।
अमेरिका के नागरिकों से कर रहे थे ठगी
उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में पूछताछ की तो बताया गया कि ये कमरे रामसिह उर्फ मामु निवासी धमसीन जिला जालौर के नाम से बुक करवाये गये है। राम सिंह ने ही हमे उदयपुर में इस होटल में अवैध कॉल सेन्टर चलाने के लिये लेकर आया है। जिसमें हम इंटरनेट कॉल के जरिये ठगी करने का काम करते है। राम सिह अपने सर्वर से अमरीकी नागरिकों के सिस्टम पर सन्दिग्ध एक्टिविटी का मेल भेज डरा कर ठगी की जाती है। इस घटना में आरोपी अमरीकी नागरिकों द्वारा की गई किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान शिकायत पर टारगेट को अपने सर्वर पर जोड़ उनको धोखा देते है। गौरतलब हो कि फर्जी कॉल सेंटर देश के विभिन्न शहरी क्षेत्र में खुले हुए हैं। अक्सर विदेश में लोगों को सहायता के नाम पर मदद मांगी जाती है। उनसे एक से एक से सौ डालर तक किया जाता है। कॉल सेंटर से देश को भिखारी के रूप में प्रस्तुत कर लोगों से सहानुभूति प्राप्त कर लाखों रुपए की ठगी होती है यह जांच का विषय है।