आदित्यपुर: झपटमार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर मोबाइल और बाइक बरामद, जेल भेजा गया”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने झपटमार गिरोह के दो सदस्यों, सालडीह बस्ती के कार्तिक महतो और मंटू मैदान मांझी टोला के पवन गोराई, को आरआईटी पुलिस ने आरआईटी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एलआईजी 283 निवासी गौतम कुमार सिंह के साथ मारपीट कर मोबाइल और पैसे की छिनतई की थी।
इस मामले में आरआईटी थाना में दर्ज शिकायत के बाद, पुलिस ने आरोपियों के पास से छिनतई का दो मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है। आरआईटी पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है। इस संबंध में थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने यह जानकारी प्रदान की है।