सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गई बाइक रैली*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में जिला परिवहन पदाधिकारी के.के. राजहंस ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य मे सड़क, दुर्घटनाओं मे लगभग 78% मृत्यु दोपहिया वाहन मे यात्रा करते समय हेल्मेट का उपयोग ना करने से होती है, इस तरह की रैली का उद्येश्य लोगों को हेल्मेट पहनने के लिए जागरूक करना तथा दुर्घटना से होने वाले नुकसान को कम करना है, साथ ही मोटर यान अधिनियम के अनुसार, बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन से यात्रा करने पर, धारा 194(D) के तहत ₹1000 का जुर्माना भरना पड़ सकता है। रैली द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनमानस को जागरूक किया गया। मौके पर मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, सृष्टि चाईबासा के अध्यक्ष सह संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता, पी आई यू टीम के आशुतोष कुमार, कुबेर महतो, मो. हुसैन, परिवहन विभाग के उमेश कुमार सिंह, अनवर, पंकज मिश्रा, तापेश राम के अलावा विभिन्न कार्यालयों के कर्मी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे ।