Regional

सांसद सेठ ने 22 जनवरी को रांची के सभी व्यवसाईयों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की मांस मछली और शराब दुकान भी बंद रहे सांसद सेठ ने 22 तारीख को सभी लोगों से रामकाज में लगने की अपील की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सांसद सेठ ने 22 जनवरी को भब्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन रांची के सभी व्यवसाईयों से अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने की अपील की है। साथ ही 22 तारीख को मांस मछली और शराब की बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की

सांसद सेठ ने मांस मछली बेचने वालों से 22 तारीख को स्वेच्छा से अपनी दुकान बंद रखने की अपील की है। जबकि शराब का कारोबार खुद सरकार कर रही है सरकार को भी 22 तारीख को शराब बंद रखने का आदेश निकालना चाहिए

सांसद सेठ ने कहा 500 साल के प्रतीक्षा के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है 22 तारीख को सारा देश राममय होगा । श्री सेठ ने 22 तारीख को अपने-अपने घरों में दीपावली ,रामनवमी, मनाने की अपील करते हुए कहा पूरा भारत अयोध्या मय हो गया है सभी सभी लोगों में काफी उत्साह और उमंग है । क्या शहर, क्या गांव ,सभी अपने-अपने स्तर से मंदिर हो ,या घर, मोहल्ला हो, या शहर ,पूरा भगवा मय, हो गया है। हम सब इस पल का साक्षी बना रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य का पाल है। सांसद सेठ ने 22 जनवरी को लोगों से अपील करते हुए कहा सभी लोग रामकाज में लगे।

Related Posts