Regional

नगर भ्रमण कर बंटा श्री अयोध्या जी मे पूजित अक्षत एव निमंत्रण पत्र

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या नगरी मे राम लला के नव निर्मित मंदिर एव नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गुआ मे भी उत्साह का माहौल बना हुआ है । इनदिनो श्री राम मंदिर समिति के सदस्यो द्वारा गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कर अयोध्या मे पूजित अक्षत एव निमंत्रण पत्र घर घर में बांटने का सिलसिला जारी है । वहीं राम मंदिर का साफ सफाई का कार्य युध्स्तर् पर जारी है । शनिवार को भगवा तोरण से सड़क को सुसज्जित कराया गया है ।रविवार को हरी कीर्तन ,सोमवार को सोभा यात्रा ,भोग वितरण,सुंदर काण्ड पाठ ,भजन संध्या एव बच्चो के रूप सज्जा का कार्यक्रम मंदिर मे आयोजित की जायगी जिसकी सूचना भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविन्द पाठक ने दी है ।अधिक से अधिक लोग सोभा यात्रा से शामिल होने के लिए अपील की गई है ।श्री राम भजन से गुआ नगरी गुंजायमान हैं ।

Related Posts