राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाहरणालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन* *उपायुक्त ने 2023 वर्ष के मैट्रिक व इंटर के टॉप 10 बच्चियों के बीच 5-5 हज़ार रुपये का चेक वितरण किया,एथलेटिक्स से जुड़े बच्चियों के बीच खेल सामग्रियों का भी वितरण*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने 2023 में मैट्रिक व इंटर के टॉप 10 बच्चियों को 5-5 हज़ार का चेक वितरित किया।इस तरह उन्होंने कुल 20 बच्चियों के बीच चेक वितरण किया।इसके बाद जिला खेल विभाग की ओर से प्राप्त सूची की अनुसार एथलेटिक्स से जुड़े कुल 20 बच्चियों के बीच विभिन्न खेल सामग्रियों का भी वितरण किया गया जिसमें हाई जंप से संबंधित एक उपकरण,डिस्कस से संबंधित 2,एक फुटबॉल,1 वॉलीबाल,शॉर्टपुट से जुड़े 2 व डेवलींग थ्रो से संबंधित 2 उपकरण का भी वितरण किया गया।इस तरह 10 मैट्रिक,10 इंटर,व 20 एथलेटिक्स से जुड़े बच्चियों के बीच बेटी-बचाव,बेटी पढ़ाव से संबंधित जागरूकता संदेश वाला टी शर्ट का भी वितरण हुआ *.कार्यक्रम में कुल 40 बच्चियों के टी शर्ट का वितरण किया गया*
*कोई एक बच्ची शिक्षित होती है,तो उस परिवार की पूरा अगला पीढ़ी शिक्षित हो जाता है:उपायुक्त*
इस अवसर पर उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि कोई एक बच्ची शिक्षित होती है,तो उस परिवार का पूरा अगला पीढ़ी शिक्षित हो जाता इस उद्धरण को आप सभी चरितार्थ करें।उन्होंने कहा कि हम अब आधुनिक युग में है जहां बेटा-बेटी में भेद भाव का कोई स्थान नहीं है यह बात आप सभी बच्चियां दूसरों से ज़रूर कहें।उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ आज भी कई तरह के भेदभाव होने से रिलेटेड खबरें आती है जो चिंताजनक है।उन्होंने सभी बच्चियों से कहा कि ऐसी किसी घटना को दबाने पर नहीं बल्कि संबंधित से तुरंत शिकायत करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि अगर कोई 18 वर्ष के पूर्व आप पर शादी का दबाब बनाता है तो तुरंत इसकी शिकायत स्थानीय थाने में करें।आप सभी दीपक की तरह समाज मे जगमगाएं ऐसी मैं कामना करता हूँ।उन्होंने सभी बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इसी तरह समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने भी बच्चियों को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव संबंधित विषय पर जागरूक किया।मौके पर समाज कल्याण के केडी पासवान समेत बड़ी संख्या में बच्चियां उपस्थित रही।