Regional

75 वें गणतंत्र दिवस पर भाजपा नेता विकास सिंह ने किया झंडोत्तोलन । भारत की खूबसूरती हैं लोकतंत्र – विकास सिंह 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा नेता विकास सिंह ने कई स्थानों में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दिया । आदिवासी जन कल्याण उच्च विद्यालय, मानगो हिलव्यू कॉलोनी, डिमना चेक पोस्ट, शंकोसाई में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते उपस्थित लोगों को 75 में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि लोकतंत्र ही भारत की खूबसूरती है ।

पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां कानून सभी के लिए समान है सभी को सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार है । कार्यक्रम के अंत में चेक पोस्ट में भारत माता की आरती की गई और उपस्थित लोगों के बीच मिठाई और चॉकलेट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, कैलाश बिरुवा,सोमेश्वर मुर्मू ,सरजु बास्के, सुबोध प्रसाद, उदय शंकर चौधरी,दुर्गा चरण बारी, सुबोध प्रसाद, रोहित कुमार, कुंदन कुमार,संदीप शर्मा, प्रवीण सिंह, राम कुमार कुशवाह मुख्य रूप से शामिल हुए।

Related Posts