National

आरबीआई ने दो हजार रुपए के नए नोट छापने पर लगायी रोक

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि दो हजार रुपए के नोट जारी नहीं करें। अब दो हजार रुपए के नए नोट नहीं छपेंगे।
वही लोगों से कहा है कि जिनके पास दो हजार रुपए के नोट है वे 30 सितंबर तक बैंक में जाकर बदल सकते हैं। एक दिन में बीस हजार रुपए ही बदले जा सकते हैं। दो हजार रुपए के नोट लीगल टेंडर रहेगा। आरबीआई के हवाले से बताया गया है कि दो हजार रुपए के नोट बंदी के लिए विगत 4 वर्षों से प्रक्रिया चल रही थी। 2000 के नए नोट नहीं छापे जाएंगे। वर्तमान में जो नोट हैं वे लीगल बने रहेंगे। आम लोगों को 23 मई से 30 सितंबर तक दो हजार रुपए बदल सकते हैं।
बताया जा रहा है कि काले धन संग्रह में दो हजार रुपए के नोट का संग्रह के रूप में किया जा रहा था। इस काले धन को रोकने के लिए दो हजार रुपए के नोटों की छपाई पर रोक लगाई गई है। वही जाली नोट भी मार्केट में आने लगे थे।इस पर भी रोक लगाए जाने का प्रयास किया गया है। वही जानकार बताते हैं जो लोग 2000 के नोटों के रूप में काला धन छुपा कर रखे हुए हैं जब वे बैंकों में जाकर एक्सचेंज करने आएंगे,तो ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी। उन्हें पकड़ा भी जाएगा। उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस नोट बंदी से काला धन संग्रह करने वालों में बेचैनी बढ़नी जाहिर मानी जा रही है।

Related Posts