Regional

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनी…. बापू के आदर्श और महान विचारों को जीवन में अमल में लानी चाहिए -प्राचार्या उषा राय

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में 2 मिनट का मौन रख 11:00 बजे महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि मनाई गई। स्कूल के प्राचार्या उषा राय कि अध्यक्षता एवं वरीय गणित शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय व वरीय इतिहास शिक्षक पीके आचार्या के अगुआई में पूरा विद्यालय परिवार एकजुट एवं नतमस्तक हो राष्ट्रपिता वापू का याद किया । स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने कहा कि 30 जनवरी को बापू गांधी की पुण्यतिथि पर सबो को बापू के आदर्श और महान विचारों को भी याद कर उसे अपने जीवन में अमल में लानी चाहिए। बताया गया कि मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 की शाम को नई दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में गोली मारकर की गयी थी। मौके पर दर्जनों शिक्षकों में विकास कु मिश्रा, श्रवण कु पाण्डेय, अंजन सेन, अनिरुद्ध दत्ता, प्रमा मिश्रा, ज्योति गिरी, ऋषिकेष सिंह, जय मंगल साव, पुष्पांजलि पंडित, भास्कर चन्द्र दास, श्रीपर्णा चक्रवर्ती, पुष्पांजलि नायक, रौशन कुमारी, राजन उपाध्याय व अन्य कई शामिल दिखे। स्कूली बच्चों में मुस्कान, दक्षा, अनुष्मान साहू, श्वेता, मान्या व अन्य ने बापू के चित्र पर शिक्षको के साथ पुष्प दे श्रंदाजलि दी।

Related Posts