टाटानगर स्टेशन पार्किंग संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर किया जख्मी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला के टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में शुक्रवार शाम विवाद के बाद अज्ञात अपराधियों ने संचालक नीरज दुबे को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। घटनास्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है। घटना के बाद जख्मी नीरज दुबे को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर, सूचना पाकर बागबेड़ा पुलिस और टाटानगर आरपीएफ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जा सके। टाटानगर रेलवे पार्किंग को लेकर अक्सर गैंवार होते रहा है। जिसमें शहर और शहर के बाहर के भी अपराधी अपना वर्चस्व जमाने के लिए अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते आए हैं।