गिरिडीह:भीषण सड़क हादसा ,साला-बहनोई की मौत,दो घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड में गुरुवार की अहले सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई।इस हादसे में साला-बहनोई की मौत हो गई है।वहीं इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।जबकि मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है।मृतकों में मधुपुर थाना क्षेत्र के हरा बगीचा निवासी सागर वर्मा और सदर प्रखंड के उदनाबाद निवासी रुपेश वर्मा थे। इधर घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार साला बहनोई समेत चार युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर लड़की को विदा करने के लिए कार से बंगाल के बीरभूम जा रहे थे।इसी दौरान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड के समीप उनकी गाड़ी नियंत्रित हो गई।तभी सामने से आ रही ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। ट्रक से टक्कर लगते ही कार एक पेड़ से जा टकराई।इस तरह एक बड़ा हादसा हो गया, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही साला बहनोई की मौत हो गई।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रदीप महतो घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।दोनों घायलों का भी इलाज किया जा रहा है।इसको लेकर ताराटांड़ पुलिस का कहना है कि रफ्तार के कारण हादसा हुआ है।वहीं सूचना पर सदर अस्पटल पहुंची जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सक के अलावा ताराटांड़ पुलिस से भी बात की। वहीं बीजेपी नेता दीपक उपाध्याय ने बताया कि बुधवार की रात को शादी समारोह था।इस समारोह के बाद रात लगभग डेढ़ बजे कार लेकर लोग निकले और कुछ देर में ही सूचना मिली कि एक मालवाहक ने कार को धक्का मार दिया और दो की मौत हो गई।बताया कि धक्का मारने के बाद वाहन को लेकर चालक फरार हो गया।