World

UPI हुआ ग्लोबल,फ्रांस में अब UPI से पेमेंट कर सकेंगे भारतीय पर्यटक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

पेरिस:फ्रांस की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए अच्‍छी खबर (Good News)। अब से UPI के जरिय पेमेंट कर सकेंगे। इसे औपचारिक रूप से लॉन्‍च किया गया है।जानकारी के मुताबिक फिलहाल UPI को औपचारिक रूप से फ्रांस में पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर में लॉन्च किया गया है। भारतीय पर्यटक अब पेरिस में एफिल टॉवर के लिए यूपीआई के जरिए टिकट खरीद सकते हैं।एफिल टावर में UPI लॉन्‍च करने की घोषणा पेरिस में भारत के गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में की गई थी। सेवा जल्द ही पूरे फ्रांस और यूरोप में पर्यटन और खुदरा क्षेत्र के अन्य व्यापारियों तक विस्तारित की जाएगी।

Related Posts