Politics

आज शाम इंडिया गठबंधन के विधायक रांची लौटेंगे , सोमवार को होगा फ्लोर टेस्ट   

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड : झारखंड से हैदराबाद गए इंडिया गठबंधन के विधायक आज शाम तक रांची पहुंच रहे। लौटने के बाद सभी विधायक सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। मालूम हो कि झारखंड के चंपई सरकार की सोमवार 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है, इसके लिए हैदराबाद गए सभी विधायक आज रात को लौटेंगे। बता दें कि झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच गठबंधन के 37 विधायक हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। इससे पहले सभी बस व निजी गाड़ियों से एयरपोर्ट पहुंचे थे।एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद सभी काफी देर तक रनवे के पास घूमते नजर आए। फिर उनका सामान भी फ्लाइट में चढ़ाया गया। बता दें कि गुरुवार को शाम 7 बजे बसों में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे थे। कुछ विधायक अपनी गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे।एसी और ट्रैवलर बस में सवार होकर विधायक पहुंचे थे।वहां से चार्टर्ड प्लेन से सभी को हैदराबाद के लिए लिए निकलना था।लेकिन विजिबिलिटी खराब होने के कारण फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद ही 2 फरवरी को सभी हैदराबाद के लिए निकलेथे।

Related Posts