Sports

सेल की गुआ तीन दिवसीय फुटबॉल व विभिन्न प्रकार का खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करेगी – मुखिया राजू सांडिल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की गुआ खदान प्रबंधन द्वारा सीएसआर योजना के तहत तथा सारंडा के गंगदा पंचायत के मुखिया एवं मानकी-मुंडा के सहयोग से तीन दिवसीय फुटबॉल व विभिन्न प्रकार का खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है।

इस संबंध में मुखिया राजू सांडिल ने कहा कि सेल की गुआ प्रबंधन के सौजन्य से दुईया खेल मैदान में 22, 23 एवं 24 फरवरी को पंचायत के 10 गांवों के युवक-युवतियां, बच्चे एवं महिला-पुरुष खिलाड़ियों के बीच विभिन्न प्रकार का खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी । 22 फरवरी को दो महिला फुटबॉल टीमों के बीच प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच होगा । इसके बाद सभी 10 गांवों की पुरुषों की टीम का मुकाबला होगा । इसके अलावे 100, 200, 500, 1000 मीटर दौड़, मेढ़क रेस, बिस्कुट रेस, चम्मच-गोटी रेस, चप्पल रेस, थ्री लेग रेस, सुई-धागा, हंडी फोड़, तीरंदाजी, म्यूजिकल चेयर, सामान्य ज्ञान, साइकिल रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा ।इस प्रतियोगिता में नुईया, गंगदा, घाटकुड़ी, काशिया-पेचा, रोवाम, दुईया, लेम्ब्रे, छोटा जामकुन्डिया, बड़ा जामकुन्डिया एवं अगरवां के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे । फुटबॉल के सभी गांवों की टीमों को जर्सी, बूट, फुटबॉल के अलावे सभी खेल के विजेताओं को पुरस्कार दिया जायेगा ।

Related Posts