पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिले राहुल गांधी, आवास पर जाकर की मुलाकात*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:कांग्रेस नेता सह सांसद राहुल गांधी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात की तस्वीर कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से साझा की गई है। इसके साथ ही लिखा गया है कि आज हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे, जनता की आवाज बुलंद करेंगे। नफरत हारेगी, INDIA जीतेगा। गौरतलब है कि आज फ्लोर टेस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए। उन्होंने मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात नहीं की और सीधा अंदर चले गये। इस दौरान उनका बॉडी लैंगवेज आत्मविश्वास से भरा दिख रहा था।*