Uncategorized

जमशेदपुर से रांची आ रहे बाइक सवार की सड़क दुघर्टना में मौत 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची जिले के सिल्ली-बुंडू मार्ग पर लोवादाग के समीप सोमवार को तेल टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई,जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। घायल का सिल्ली अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए सिंगपुर नर्सिंग होम ले गए।

जानकारी के अनुसार मुरी ओपी क्षेत्र के माड़दु निवासी जुगनू महतो के पुत्र अजय महतो अपने जीजा कांटाडीह सिंगपुर निवासी अनिल महतो के पुत्र संतोष महतो के साथ मोटरसाइकिल (जेएच 01 बीएम 7439) से पतराहातू जा रहे थे। इसी क्रम में लोवादाग के समीप (पहाड़ माझ) विपरीत दिशा जमशेदपुर से रामगढ़ जा रही तेल टैंकर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही संतोष महतो की मौत हो गई।

Related Posts