Regional

नवगठित चंपई सोरेन की झारखंड सरकार से किरीबुरु क्षेत्र के उत्थान की मांग 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

झारखंड माइंस मजदूर यूनियन किरीबुरू मेघाहातुबुरु के महासचिव बीरसिंह मुण्डा ने जिला प्रसाशन के प्रति असंतोष व्यक्त किया है। क्षेत्र के विधायक और सांसद से प्रभावित क्षेत्रों में डीएमएफडी फण्ड से समस्या को दूर करने एवं योजनाओं को पूरी किए जाने की माँग की है।

सेल क्षेत्र विद्यालय की समस्या के तहत शिक्षको की कमी की समस्या व खेल शिक्षक की कमी पर रोष जताया है । उन्होने क्षेत्र की जर्जर रोड़ के प्रति प्रतिक्रिया दी है कि सड़कों पर चलने से दुर्घटना का भय बना रहता है ।क्षेत्र के कई क्षतिग्रस्त पुलिया से भारी वाहनों आना जाना है। पूर्व मे झारखण्ड सरकार ने किरीबुरु को इको टुरिजम के डेवलप्प करने की घोषणा की थी। सन्दर्यीकरण व निर्माण कार्य कब धरातल पर होगी यह एक पूरी तरह से सपना है। सेल,राॅयलटी के नाम पर कई करोड़ों रुपये सरकार को जमा कर दिए हैं,लेकिन उनके क्षेत्र में ही डेवलपमेंट जीरो हैं तथा ग्रामीण एवं क्षेत्रीय नागरिक ठगा महसूस कर रहे हैं प्रभावित क्षेत्रों की दुर्दशा देखने योग्य है।

झारखंड माइंस मजदूर यूनियन किरीबुरू मेघाहातुबुरु के महासचिव बीरसिंह मुण्डा ने जिला प्रशासन को ध्यानाकृष्ट करते हुए वर्तमान नवगठित चंपई सोरेन की झारखंड सरकार से किरीबुरु क्षेत्र के उत्थान की मांग की है ।उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किरीबुरु को टूरिज्म के रूप में परिमार्जित करने हेतु घोषणा की गई थी ।लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई भी कार्य नहीं हुई है ।अतःक्षेत्र के लोगों में मायूसी एवं अंसतोष है।

Related Posts