आरपीएफ हटिया ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत ट्रेन से गांजे को किया बरामद**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में, आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त इंचार्ज श्री पवन कुमार के निर्देशों में चलाए जा रहे “ऑपरेशन नार्कोस” के अंतर्गत, आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम ने ट्रेन संख्या 18309 जम्मूतवी एक्स्प्रेस को निगरानी में रखते हुए ट्रॉली बोगी में छुपे गांजे को बरामद किया।
*मुख्य बिंदुएं:*
– गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन को जाँचते समय गांजे का संदेहास्पद अवस्था में होने का पता चला।
– गांजा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान के तहत यह ऑपरेशन सफलता की ओर कदम बढ़ाया गया।
– बरामद किए गए गांजे का वजन लगभग 39 किलो था, जिसकी आंकी गई मूल्य करीब तीन लाख नब्बे हज़ार।
– सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त ने मामले को सहायक सुरक्षा आयुक्त रांची को रिपोर्ट किया और गांजा को ज़ब्त करने के उपरांत उसे राजकीय रेल पुलिस हटिया को सौंपा गया।
*सारांश:* आरपीएफ हटिया ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत सफलता प्राप्त करते हुए ट्रेन से गांजे को बरामद किया और कदम बढ़ाया गया ताकि गुप्त सूचना के आधार पर नशे का व्यापार रोका जा सके।