अब 23 फरवरी को होगी स्कूलों में माघे पर्व की छुट्टी*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आदिवासी हो बहुल पश्चिमी सिंहभूम के गांवों में माघे पर्व मनाने की शुरूआत हो चुकी है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने
23 फरवरी 2024 को पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्कूलों में माघे पर्व की छुट्टी की घोषणा की है। यह छुट्टी जिले के सभी कोटि, सरकारी-गैर सरकारी व निजी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों में लागू होगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ने शुद्धि पत्र भी जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि विभिन्न शिक्षण संगठन तथा सामाजिक संगठनों के अनुरोध पर पूर्व में 6 फरवरी को घोषित छुट्टी में संशोधन करते हुए 23 फरवरी के दिन अवकाश की घोषणा की जाती है। ज्ञापांक 2576, 28 दिसंबर 2023 के द्वारा 6 फरवरी 2024 में आंशिक संशोधन करते हुए प्रारभिक विद्यालयों के स्थान पर सभी सरकारी व गैर सरकारी, निजी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालय संशोधित समझा जाये। शेष यथावत रहेंगे। इधर शिक्षा विभाग के इस निर्णय का हो समाज के लोगों ने स्वागत किया है।