Crime

इनामी नक्सली सुप्रीमो दिनेश गोप हुआ गिरफ्तार!!!

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पीएलएफआई के इनामी नक्सली सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए और झारखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इसकी गिरफ्तारी नेपाल और दिल्ली से होने की बात कही जा रही है।हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।लाखों के इनामी दिनेश गोप की गिरफ्तारी से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। सुप्रीमो दिनेश गोप के कई करीबी गुर्गे के पकड़े जाने के बाद पुलिस को दिनेश गोप के बारे में बहुत कुछ पता चल गया था। एनआईए और झारखण्ड पुलिस के कई चुनिंदा अधिकारियों को दिनेश गोप को खोज निकालने का टास्क दिया गया था।
जानकारी मिली है कि एनआईए और झारखण्ड पुलिस ने नेपाल के इलाके से गिरफ्तारी की है और दिल्ली लाया गया।दिल्ली से राँची लाया जा रहा है।अब प्रेस कांफ्रेस में ही खुलासा होगा कि दरअसल गिरफ्तारी कहाँ हुई है।वर्षों से राज्य में आतंक का पर्याय बना कुख्यात उग्रवादी दिनेश गोप एनआईए और झारखण्ड पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।आधिकारिक पुष्टि बांकी है।

मुठभेड़ में दिनेश गोप बचकर भागने में सफल रहता है

पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप पिछले एक साल के दौरान झारखण्ड पुलिस और पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ आधा दर्जन से अधिक मुठभेड़ हुई।लेकिन हर मुठभेड़ में दिनेश गोप बचकर भागने में सफल रहता है। वह खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में लाप्पा मोहराटोली गांव का रहने है।
दर्जनों लोगों की हत्या का आरोपी दिनेश गोप लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।जिसे झारखंड और बिहार पुलिस के अलावा एनआईए भी खोज रही थी। पीएलएफआइ नक्सली संगठन के कई बड़े नक्सली पकड़े गए या फिर मारे गए।लेकिन दिनेश गोप को पकड़ना या फिर मार गिराना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में दिनेश को ने राजधानी रांची सहित अन्य जगह के कुछ नेता और व्यापारियों से लेवी लेने के लिए फोन किया था।जिस नंबर से उसने फोन किया था। उसी फोन के लोकेशन के आधार पर ने दिनेश गोप को धर दबोचा गया।

Related Posts