JJWA की जिला स्तरीय बैठक संपन्न पत्रकारों के हित में लिए गए निर्णय*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के चाईबासा कैफेटेरिया रेस्टोरेंट में झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता राकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी, महासचिव सुनील कुमार पांडे,एवं संगठन के संस्थापक मधुरेश बाजपेई को
पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई की ओर से पौधा देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। बैठक में पत्रकारों के हित में चर्चा करते हुए संगठन को मजबूतीकरण के लिए आगामी 25 फरवरी को संपर्क यात्रा कर जिले के अंतिम छोर तक पत्रकारों की हालत से रूबरू होंगे। प्रमंडल स्तरीय संभावित मार्च पहले सप्ताह को पत्रकार समागम सह् अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन जमशेदपुर में करने पर चर्चा हुई।
*बैठक में जगन्नाथपुर अनुमंडल, जैतगढ़,चक्रधरपुर,सदर चाईबासा, तांतनगर,हाटगम्हरिया के पत्रकार हुए शामिल।*
बैठक में पश्चिमी जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, जगन्नाथपुर अनुमंडल प्रभारी विशाल गोप,रोहन निषाद,गणेश बारी, तपन कुमार सिंह, दिनेश सिंकु, सुशील कुमार दे, सहित पत्रकार राजेश पासवान उपस्थित हुए।