Crime

पुलिस अधिकारी नक्सली पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को रांची लेकर पहुंचे

पुलिस अधिकारी नक्सली पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को रांची लेकर पहुंचे
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: कुख्यात इनामी नक्सली पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए और झारखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर राँची ले आया है। एनआईए और झारखण्ड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर दिनेश गोप गिरफ्तार किया है।रविवार की शाम दिल्ली से हवाई जहाज से राँची लाया गया।दिनेश गोप को गिरफ्तार करने के लिए एनआईए एसपी के नेतृत्व में टीम गई थी।जिसमें झारखण्ड पुलिस के डीएसपी,इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी और एनआईए और झारखण्ड पुलिस के जवान शामिल थे।वहीं राँची एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच दिनेश को गुप्त स्थानों पर ले जाया गया है।जहां पूछताछ की जायेगी। लाखों के इनामी दिनेश गोप की गिरफ्तारी से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुप्रीमो दिनेश गोप के कई करीबी गुर्गे के पकड़े जाने के बाद पुलिस को दिनेश गोप के बारे में बहुत कुछ पता चल गया था। एनआईए और झारखण्ड पुलिस के कई चुनिंदा अधिकारियों को दिनेश गोप को खोज निकालने का टास्क दिया गया था।एनआईए और झारखण्ड पुलिस ने नेपाल के इलाके से गिरफ्तारी की है और दिल्ली लाया गया।दिल्ली से राँची लाया है।

Related Posts