Politics

कांग्रेसियों ने देश केअन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के आहवान को किया सर्मथन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : देश के किसान संगठनों ने कल 16 फरवरी 2024 को भारत बंद की घोषणा की है। किसानों का यह राष्ट्रव्यापी बंद कृषि उत्पादो पर न्यूनतम सर्मथन मूल्य की गारंटी, बेरोजगारी एवं केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है।
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार गुरुवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया ।
बैठक में कांग्रेसियों ने देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के आहवान को सर्मथन करने तथा देश भर में आजीविका से जुड़े मुख्य मुद्दों के प्रति जागरूकता लाने हेतु एकजुटता प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया ।कांग्रेसियों ने देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के आहवान को सर्मथन करते हुए शुक्रवार सुबह को कांग्रेस , भवन, चाईबासा से शहर में पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया ।
बैठक में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय , लियोनार्ड बोदरा , कैरा बिरुवा , प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव , जिला सचिव जाम्बी कुदादा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , वरीय कांग्रेसी घनश्याम गागराई , जहाँगीर आलम , सुरसेन टोपनो , हरीश कालुण्डिया , रवि कच्छप , विक्रमादित्य सुंडी , युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो , बच्चन खान , बिघ्नो राज दास , गणेश कोड़ाह , बेलाल अहमद , सुशील दास , ब्रज मोहन देवगम आदि उपस्थित थे।

Related Posts