National

मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटाए, 3 लाख मीट्रिक टन प्याज की मंजूरी दी**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई मंत्रि समिति की बैठक में, प्याज के निर्यात पर लगे बैन को हटाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही, समिति ने 3 लाख मीट्रिक टन प्याज के निर्यात को मंजूरी दी है।

 

बीते साल दिसंबर महीने में सरकार ने लगाया था प्याज निर्यात पर बैन, जिसकी डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की गई थी, लेकिन डेडलाइन से पहले ही इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है।

 

गृहमंत्री Amit Shah की अध्यक्षता में हुई मंत्री समिति की बैठक में बैन हटाने के पीछे की वजहों में गुजरात और महाराष्ट्र में प्याज के स्टॉक को देखते हुए इस निर्णय का समर्थन किया गया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने प्याज किसानों की स्थिति से अवगत कराया था, जिसके बाद बैन हटाने का निर्णय लिया गया है।

 

पहले की रिपोर्ट्स में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि केंद्र सरकार प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने की योजना बना रही है, जिसका मुख्य कारण प्याज उत्पादक क्षेत्रों में प्याज समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में गिरावट थी। अब केंद्रीय मंत्रि समिति ने बैन हटाने का फैसला लेते हुए 3 लाख मीट्रिक टन प्याज के निर्यात को मंजूरी दे दी है, जो बांग्लादेश में भी 50,000 टन के रूप में निर्यात किया जाएगा।

Related Posts