आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 25 मोतियाबिंद रोगियों का सफल ऑपरेशन**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल, युवक मिलन समिति, चालियामा एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से चालियामा स्थित 35 मोतियाबिंद रोगियों में से 25 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
इन 25 रोगियों का सफल ऑपरेशन 17 फरवरी को किया गया और उन्हें निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया गया।
आज, 18 फरवरी को ऑपरेशन के बाद निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किए जाने वाले रोगियों को दवाओं और चश्मों के साथ घर पहुंचाया गया। गदरा में 22 फरवरी को आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन भी हो रहा है।
यह आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त प्रयास का हिस्सा है जिससे सामाजिक दायित्व और स्वस्थ समाज की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।