भाजपा ने झारखंड विधानसभा बजट सत्र के मौके पर बैठक में निर्णय लिया: सीबीआई जांच की मांग और अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी पर चर्चा”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रांची में भाजपा ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के मौके पर विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में पार्टी ने सरकार से जेएसएसी और जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, 2023-24 के बजट की 54% राशि खर्च करने और अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी का मामला उठाने का भी ऐलान किया गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें कई प्रमुख नेता शामिल हुए। इसमें नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, बिरंची नारायण, जेपी पटेल, राज सिन्हा, मनीष जायसवाल, अमित मंडल, केदार हाजरा, अनंत ओझा, नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, पुष्पा देवी, किशुन दास, केदार हाजरा, समरी लाल, कोचे मुंडा, नारायण दास और नवीन जायसवाल शामिल हुए।