26 फरवरी को पीएम स्टेशनों के आरओबी और सब-वे की रखेंगे आधारशिला रेल प्रशासन द्वारा किया जा कार्य ऐतिहासिक एवं सराहनीय होगा -अरविन्द चौरसिया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में भारतीय रेलवे झारखंड में रेलवे स्टेशनों की बुनियादी ढांचे को उन्नत करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में 26 फरवरी को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बड़ाजामदा, नोवामुण्डी, डांगोवापोशी, केंदपोसी, चाईबासा, बड़बिल के रेलवे स्टेशनों पर आरओबी/सबवे का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसके लिये बड़ाजामदा रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी प्रारम्भ कर दिया गया है। रेलवे ने जानकारी देते हुये कहा कि साल के बजट में झारखंड और ओडिशा को 7234 करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन मिला है। और 10538 करोड़ रूपये से और स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। बड़ाजामदा क्षेत्र के समाजसेवी अरविन्द चौरसिया ने बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के प्रयास की बखूबी सराहना की है। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा किया जा कार्य ऐतिहासिक एवं सराहनीय होगा। सही मायने में लोहांचल मे बड़ाजामदा, नोवामुण्डी, डांगोवापोशी, केंदपोसी, चाईबासा, बड़बिल अत्यधिक आय देने वाला रेलवे स्टेशन जिसका आंतरिक विकास अत्यन्त अनिवार्य है।