Regional

विंटेज कार एवं बाइक रैली के तीसरे संस्करण की शुरुआत 24 फरवरी से बहुप्रतीक्षित जमशेदपुर विंटेज कार एवं बाइक रैली जमशेदपुर की सार्वकालिक भावना का उत्सव है -आलोक दत्ता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड :समाज सेवी आलोक दत्ता,बड़ाजामदा पश्चिम सिंहभूम (झारखण्ड ) से जमशेदपुर में हो रही विंटेज कार और बाइक रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी के रूप मे जमशेदपुर पहुँचने पर साक्षात्कार मे बहुप्रतीक्षित जमशेदपुर विंटेज कार एवं बाइक रैली का तीसरा संस्करण पर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम क्लासिक कार और बाइक की काल निर्पेक्ष सुंदरता, इंजनों की घरघराहट और जमशेदपुर की सार्वकालिक भावना का उत्सव है।
बहुप्रतीक्षित जमशेदपुर विंटेज कार एवं बाइक रैली का तीसरा संस्करण 24 एवं 25 फरवरी को होगा। टाटा स्टील द्वारा आयोजित इस रैली का इस वर्ष का थीम ‘रेट्रो राइड्स एंड मॉडर्न वाइब्स’ है।यह कार्यक्रम देश के पूर्वी हिस्से में एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम है। रैली के इस संस्करण में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब से आने वाले 100 से अधिक लोग भाग लेंगे। लगभग 70 विंटेज और क्लासिक कारों और 100 बाइक्स को 24 फरवरी, 2024 को गोपाल मैदान में प्रदर्शित किया जाएगा। रविवार यानी 25 फरवरी की सुबह रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी। रैली में साल 1920 से लेकर 1985 तक की विंटेज और क्लासिक कारें और बाइक हिस्सा लेंगी। रैली शहर के प्रमुख स्थलों जैसे रीगल सर्कल, भरूचा मेंशन, केएस लिंक रोड, मरीन ड्राइव, जुबली पार्क आदि से गुजरते हुए लगभग 23 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी और यूनाइटेड क्लब में आकर समाप्त होगी। बरहाल प्रतिभागियों में विशेष उत्साह व हर्ष है।

Related Posts