Crime

देशी कट्टा, गोली और चोरी के मोटरसाईकिल के साथ एक युवक हुआ गिरफ़्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चतरा पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है।उसके पास से देसी कट्टा, गोली और बाइक भी जप्त किया गया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि तालिब खान पिता जुबैर खाना ग्राम गजवा थाना प्रतापपुर जिला चतरा का अवैध देशी कट्टा एवं गोली तथा एक चोरी के मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष 04 मई को हुए लूट कांड एवं अन्य घटना मे अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली कि प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम गजवा मे एक व्यक्ति अवैध कट्टा लेकर मोटरसाईकिल से घुम रहा है। जो कोई अप्रिय घटना कर सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर लव कुमार प्रतापपुर थाना के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठीत किया गया। गठीत टीम के द्वारा गजवा चातर नर्सरी के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। जहां से एक व्यक्ति तालिब खान पिता जुबैर खाना साकिन गजवा थाना प्रतापपुर जिला चतरा को अवैध देशी कट्टा एवं गोली तथा एक चोरी का मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने में 04 मई को हुए लूट कांड एवं अन्य घटना मे ये अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। इस संदर्भ मे कांड दर्ज कर लिया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जप्त किये गये समानों में 1. एक गलैमर मोटरसाईकिल न०- JH01D-4959, 2. एक 315 बोर का देशी कट्टा, 3. एक 315 बोर का जिन्दा कारतुस, 4. एक 315 बोर का खोखा, 5. एक स्पार्क कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल, 6. अभियुक्त का आधार एंव पैन कार्ड का छायाप्रति शामिल है।

Related Posts