Politics

जम्मू-कश्मीर में गैरकानूनी संगठनों पर प्रतिबंध: सुमजी गुट और भट गुट पर सरकार का कड़ा स्वरूप*

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (भट गुट) को देशविरोधी गतिविधियों में संलग्न रहने के आरोप में गैरकानूनी संघ घोषित किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस निर्णय को आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कड़ा स्वरूप से किया।

श्री शाह ने ट्वीट किया, “आतंकवादी नेटवर्क पर बिना किसी सख्ती के प्रहार करते हुए सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (भट गुट) को गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया है। ये संगठन राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में संलग्न रहे हैं।”

जम्मू-कश्मीर में इन संगठनों की सक्रियता से जुड़े देशविरोधी गतिविधियों का बड़ा खुलासा हुआ है। इनका संलग्न होना न केवल देश के खिलाफ गतिविधियों को संचालित करने में था, बल्कि वे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और उसके प्रॉक्सी संगठनों से धन जुटाने में भी शामिल थे। सरकार का निर्णय इस दिशा में मजबूत संकेत है कि वह देश की सुरक्षा के लिए ना केवल आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ है, बल्कि उन संगठनों से जुड़े गैरकानूनी कामों के खिलाफ भी है।

Related Posts