Crime

रेल पटरी पर मिला सहायक लोको पायलट का शव

रेल पटरी पर मिला सहायक लोको पायलट का शव
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर स्थित टुनिया स्टेशन के रेल पटरी पर सहायक लोको पायलट मनीष कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया है।वे बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर के रहनेवाले थे और 2019 में रेलवे में योगदान दिया था।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राउरकेला से चक्रधरपुर की ओर जा रही बीएलसी- सीओएनटी सीटीसीएस मालगाड़ी में राउरकेला से सहायता लोको पायलट के रूप में मनीष ड्यूटी कर रहे थे।मंगलवार रात जब गाड़ी टुनिया स्टेशन पर रुक गई थी।बाद में कुछ काम से सहायक लोको पायलट मनीष कुमार ट्रेन से नीचे उतरे, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटे। बाद में मालगाड़ी के गार्ड पंकज कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े सात बजे गाड़ी के चालक पी साहू ने उन्हें जानकारी दी कि सहायक लोको पायलट मनीष कुमार नहीं मिल रहे हैं। तब गार्ड ने उनके मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। चालक ने टुनिया स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इसके बाद स्टेशन स्टाफ के साथ गार्ड व लोको पायलट ने मनीष कुमार की खोजबीन शुरू की। रात करीब आठ बजे डाउन लाइन पर सहायक लोको पायलट का शव मिला। जिस तरह शव मिला है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। लेकिन ट्रेन में चपेट में आते उन्हें किसी ने नहीं देखा। घटना की खबर मिलने के बाद सोनुआ पुलिस टुनिया स्टेशन से शव बरामद कर देर रात चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में सुरक्षित रख दिया।
इधर घटना का बाद उनके परिजनों को सूचना दे दिया गया। परिजन बुधवार को चक्रधरपुर पहुंचे। परिजन के उपस्थिति में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया इसके बाद परिजनों को मनीष कुमार का शव सौंप दिया गया। परिजन मनीष के शव को लेकर मुंगेर रवाना हो गए।

Related Posts