Politics

झामुमो ने जगन्नाथपुर विस सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची जिला कमेटी को भेजी

. न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में झामुमो जगन्नाथपुर विधानसभा कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक नोवामुंडी स्थित कल्याण मंडप में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जिले के सभी सीटों पर झामुमो के प्रत्याशी उतारने का प्रस्ताव पारित किया गया। झामुमो के पश्चिम सिंहभूम जिला सह सचिव इजहार राही ने बताया कि बैठक में जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से झामुमो के चार संभावित प्रत्याशियों के नाम का चयन कर जिला कमेटी को भेज दिया गया है। भेजी गई सूची में झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, जगन्नाथपुर के पूर्व जिप सदस्य अभिषेक सिंकु एवं मनोहरपुर के पूर्व जिप सदस्य बामिया माझी का नाम शामिल है। इजहार राही ने बताया की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बातों को रखा। कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले की तमाम विधानसभा व लोकसभा सीट पर झामुमो अपना प्रत्याशी उतारे। अगर नहीं उतारती है तो सभी कार्यकर्ता सामूहिक रुप से पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन दूसरे दल के जनप्रतिनिधि नहीं निभाते हैं। झामुमो कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हैं। कब तक दूसरे के लिए झंडा ढोते रहेंगे। इधर, जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से सोनाराम देवगम का नाम संभावित प्रत्याशी की सूची में डाले जाने से अजीत कुंकल के नेतृत्व अधिकतर पदाधिकारी व कार्यकर्ता नाराज दिखे और विरोध किया। अजीत कुंकल ने बताया कि वह चाईबासा क्षेत्र के हैं। ऐसे में जगन्नाथपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाएगा। सभी ने सोनाराम देवगम का नाम इस सूची से हटाकर सिर्फ तीन का ही नाम भेजने की बात कही। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, झामुमो के जिला सह सचिव इजहार राही, जिला कमिटी सदस्य प्रेम गुप्ता, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष संदेश सरदार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुंकल, अभिषेक सिंकु, नोवामुंडी के प्रखंड सचिव मनोज लागुरी, बामिया माझी, रीम बहादुर, दुर्गा देवगम, वृन्दा गोप, कपिलेश्वर दोंगो, आलोक अजय तोपनो, शमशाद आलम, अनवर सुरेन आदि जगन्नाथपुर, नोवामुंडी व मनोहरपुर प्रखंड के लगभग 40 से अधिक झामुमो के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Posts