Politics

चुनाव में भड़काऊ संदेश व चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले की अब खैर नहीं, पलामू पुलिस ने कसी कमर*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष पूर्ण और बिना व्यवधान के करने के लिए पलामू पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। निगरानी और शिकायत के लिए पलामू पुलिस ने *7070452955* मोबाइल नंबर जारी किया है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर पलामू जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए एसएमएस का दुरुपयोग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी एवं शिकायत के लिए *7070452955* मोबाइल नंबर निर्धारित किया गया है।

 

पलामू जिला नियंत्रण कक्ष में यह नंबर स्थापित किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में बाधा, व्यवधान उत्पन्न करने एवं भड़काने वाले ऐसे संदेश जो स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के निष्पादन में बाधक बनते हैं। इसके रोकथाम के लिए निर्धारित किए गए *7070452955* मोबाइल नंबर पर कॉल या मैसेज के माध्यम से सूचना दे सके। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान की गोपनीय रखी जाएगी।

Related Posts