Regional

शिवरात्रि पर निकलेगी शिवजी की बारात, वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ होगी शिव पार्वती की विवाह

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में महाशिवरात्रि पर्व पर गुवा योगनगर स्थित शिव पार्वती मंदिर से भोले बाबा की बारात निकलेगी।यह शिव की बारात में श्रद्धालु भूत पिचास बन शामिल होंगे। यह शिवजी की बारात गुवा योगनगर शिव पार्वती मंदिर से निकल कर स्टेशन कॉलोनी, कच्छी धौड़ा, विवेक नगर, रेलवे मार्केट तथा गुवा बाजार होते हुए कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में भगवान भोले शंकर संघ पार्वती का विवाह पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होगी। इस दौरान पूरा गुवा क्षेत्र के सुहागिन महिलाएं एवं कुमारी कन्या बाबा भोले शंकर एवं पार्वती के विवाह पर दिनभर उपवास रहकर पूजा अर्चना में शामिल होंगे। इस दौरान महाभोग प्रसाद का वितरण भी होगा। मंदिर कमेटी के द्वारा मंदिर की साज-सज्जा करने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर शिव भक्ति व पूजोत्सव की तैयारी में लगे समाजसेवी उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्। शिव गायत्री मंत्र का जाप करने से सुख, समृद्धि तथा एश्वर्य की प्राप्ती होती है तथा व्यक्ति के हृदय में किसी के प्रति किसी भी प्रकार के दुर्विचार समाप्त हो जाते हैं। मानसिक शांति और संतोष की प्राप्ति होती है । अतः भगवान शिव की पूजा पूरे श्रद्धा के साथ करनी चाहिए।
साथ ही इस महाशिवरात्रि पर स्टेशन कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मंदिर कमेटी के संस्थापक कुल बहादुर के द्वारा भोग वितरण का आयोजन भी किया जाएगा।मौके पर शिव भक्तों में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा जा रहा है । गुवा बाजार शिव मंदिर के साथ-साथ योग नगर शिव मंदिर को भी सजाने संवारने में भक्तों में खास उत्साह बना हुआ है।

Related Posts