सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए की गईं मनोनीत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली : इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया किया है। इस ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना की है।
सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष होने के साथ-साथ एक टीचर और राइटर भी हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। सुधा मूर्ति ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास भी है।