Regional

चाईबासा चेम्बर ने किया पूरी अनंत विहार एक्सप्रेस का स्वागत माननीय प्रधान मंत्री एवं रेल मंत्री का जताया आभार चांडिल में किया था वादा 24 घंटों की दूरी पर होगी देश की राजधानी अश्विनी वैष्णव ने निभाया चाईबासा चेंबर को किया हुआ वादा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में पूरी अनंतविहार एक्सप्रेस का परिचालन होने एवं दिनांक 9 मार्च को उक्त के चाईबासा आगमन पर चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा एक्सप्रेस के चालकों एवं गॉर्ड का भव्य स्वागत किया गया । सर्वविदित यह साप्ताहिक ट्रैन के आरम्भ होने से अब चाईबासा शहर सीधा देश की राजधानी से जुड़ गया है इससे न केवल आम जन का अपितु क्षेत्र का विकास भी निश्चित है इस ट्रेन के परिचालन से स्वस्थ चिकित्सा हेतु बड़े अस्पताल ,पढ़ाई हेतु बड़े स्कूल कॉलेज आदि के सैकड़ों विकल्प का मार्ग प्रसशत हुआ है जिसके लिए चाईबासा चेम्बर माननीय प्रधान मंत्री एवं विशेष कर माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद प्रेषित करती है तथा आभार जताती है ।विदित हो पिछले वर्ष नवंबर माह में माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी चांडिल रेलवे स्टेशन आगमन पर चाईबासा चेम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने निवर्तमान अध्यक्ष सह जेड०आर ०यु० सी० सी सदस्य श्री नितिन प्रकाश के नेतृत्व में सौंपा था 7 सूत्री ज्ञापन जिसमे चाईबासा को देश की राजधानी से सीधा जोड़ना भी एक सूत्र था उक्त प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष श्री मधुसूदन अग्रवाल,निवर्तमान सचिव संजय चौबे एवं सचिव नीरज संदवार थे । माननीय रेल मंत्री जी उक्त दिवस चाईबासा चेम्बर को आस्वस्त किया था की एक एक कार सभी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा समय लगेगा पर होगा अवश्य उन्होंने अपने कथनी को करनी में बदल कर एक आस जगाई की चाईबासा से देश के अन्य क्षेत्रों के लिए भी रेल यात्री सुविधा बढ़ाई जाएगी आज के स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश पूर्व अध्यक्ष अनिल ख़िरवाल ललित शर्मा उपाध्यक्ष विकाश गोयल सचिव नीरज संदवार पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, पवन ख़िरवाल , निवर्तमान सचिव नीरज संजय चौबे नितिन अग्रवाल पिंटू अग्रवाल सरदार जसपाल सिंह सुशील चौबे विवेक सिंहा गोविंद खैतान विकाश अग्रवाल पीयूष गोयल राजेश कुमार अग्रवाल संजय अग्रवाल निखिल अग्रवाल नियम नेवटिया सौरभ गुप्ता अनीश अग्रवाल निशा केडिया दुर्गेश खत्री बाबूलाल विजयवर्गीय अशोक विजयवर्गीय अमित जैसवाल आदि भारी संख्या में चाईबासा चेम्बर सदस्य उपस्थित थे ।

Related Posts