मजदूरों के लिए वे सदैव संघर्ष करने वाले नेता दुच्चा को गुवा के लोगों ने खो दिया है -दिलबाग सिंह

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक गुवा के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो की मंगलवार देर शाम निधन हो जाने से पूरे गुवा के साथ-साथ सेल कर्मियों में शोकं की लहर व्याप्त है। स्वर्गीय दुचा टोप्पो हृदय रोग से पीडित थे। इंटक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि 60 वर्षीय दुचा टोप्पो सदैव मजदूरों के साथ रहने वाले मजदूर नेता थे। उन्होने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि मजदूरों के लिए वे सदैव संघर्ष करने वाले नेता दुच्चा को गुवा के लोगों ने खो दिया है ।अभी हाल ही में सेल गुवा में कई आंदोलन हुए जिसमें उनका अग्रणी भूमिका रहा ।उन्होंने स्थानीय लोगों को सेल गुवा में जगह नही देकर 18 बाहर के लोगों की नियुक्ति देने का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था । वे सदैव मजदूरों के दिलों में एक अच्छे एवं याद मजदूर नेता के रूप में जाने जाते रहेंगे ।