Crime

पोटका प्रखंड में छापामारी: बाइक चोरी गिरोह का शेखर मंडल गिरफ्तार,दस बाइक बरामद*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित कोवाली थाना पुलिस ने पोटका प्रखंड में एक बड़े आमदा में छापामारी की, जिसमें बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश हुआ। इस छापामारी में बरामद की गई 10 मोटरसाइकिलें और एक बाइक चोरी गिरोह के सदस्य शेखर मंडल को गिरफ्तार किया गया।

शेखर मंडल के नवनिर्मित पक्के घर में छापामारी करते समय, पुलिस ने उन्हें 10 मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा। इन मोटरसाइकिलों को मॉडिफाई करने की योजना थी।

शेखर मंडल ने पुलिस को बताया कि वह दो चोरी की मोटरसाइकिलें कैरासाई गांव में छुपाई हैं। इस पर पुलिस ने छापामारी की और उन दो मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया, जिससे कुल 12 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक चोरी के बाद मोडिफाई करके उन्हें बेच रहा है।

शेखर मंडल ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया और उसने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट भी बदल देता था, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके।

पुलिस का कहना है कि कई महीने पहले कोवाली में बाइक चोर गिरोह का भी पर्दाफाश किया गया था। इसी बाइक चोरी गिरोह के सिलसिले में जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में बाइक चोरी का वारदातें लगातार हो रहे हैं, जैसे कि जुबली पार्क समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों से।

Related Posts