Politics

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले व्हाट्सएप पर मोदी सरकार का मैसेज, योजनाओं पर मांगा फीडबैक*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में बस कुछ ही घंटों का वक्त बचा है।चुनाव आयोग ने आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा करेगा। सूत्रों के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरणों में कराए जा सकते हैं।पहले चरण में यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में चुनाव हो सकते हैं।दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में एक ही चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं।साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले व्हाट्सऐप पर मोदी सरकार का मैसेज आया है। मैसेज में मोदी सरकार की योजनाओं पर फीडबैक मांगा गया है। मैसेज में लिखा है कि यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है. पिछले 10 वर्षों में भारत सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश के 140 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मिला है एवं भविष्य में भी मिलता रहेगा। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ और आपका सुझाव बहुत आवश्यक है। आपसे अनुरोध है कि योजनाओं को लेकर आपके विचार जरूर लिखें।

Related Posts