Uncategorized

अनेक गांवों में 190 वाहिनी सी०आर०पी०एफ० ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन* 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

*झारखंड: शनिवार को चतरा जिला के कन्हाचट्टी प्रखण्ड के राजपुर थाना के अंर्तगत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गडिया, धैवया, पथेल, बनीया बन्ध एव सिकिद गाव के लोगों के लिए 190 बटालियन सी आर.पी.एफ के मनोज कुमार कमांडेंट के निर्देशानुसार कम्पनी कमांडर सुजीत कुमार (सहायक कमाडेंट) ने सिविक एक्शन प्रोग्राम कार्यक्रम आयोजित किया। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चतरा जिला के गाँव गाडिया, धैवया, पथेल, बनीया बंध एवं सिकिन्द के ग्रामीणो के लिए 190वी वाहिनी ने चिकित्सा शिविर लगया लोगो के स्वास्थ्य की जाँच, कान्हाचट्टी के चिकित्सा प्रभारी डा० महेश कुमार दास के द्वारा किया गया एंव जरूरतमंदो के बीच महत्वपूर्ण मुफ्त दवाइयां वितरण की गई। इस चिकित्सक शिविर में लगभग-450 ग्रामीणों की जांच की गई एंव साथ ही अन्य समाग्री साड़ी, तिरपाल, पानी टंकी, सोलर लाईट, कढाही, स्कूली बच्चों को स्कूली वेग, पैन, पेंसिल इत्यादि पढ़ाई से संबंधित सामग्री एंव खेल-कुद का समाग्री फुटबॉल, वॉलिबॉल नेट, के साथ खेल से रूची रखने वाले खिलाड़ियों के बीच वितरण किया गया। यह क्षेत्र अति सुदरवर्ती गाँव नक्सल से प्रभावित गडिया, आमकुदर, पथेल, सिकिद नारे, बनियाबन्ध एवं आस-पास के गाँवों में अफीम, पोस्ता खेती के लिये जाना जाता था जो कि सी.आर.पी.एफ. 190 बटालियन के द्वारा बार-बार सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं जागरूकता अभियान चलाकर इसे खत्म किया जा रहा है। जो कि यहां के जनता के हित मे अच्छा कार्य है एवं शिविर के दौरान गाँव के लोगो ने सी०आर०पी०एफ के जय-जय कारे व धन्यवाद् दिया, इस मौके पर 190 बटालियन सी०आर०पी०एफ० के एफ/ 190 वी वाहिनी के जवान एंव राजपुर थाना के उप०नि० संदीप वर्मा तथा गाँव के अन्य गन्य-मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।*

Related Posts