National

*महामहिम राष्ट्रपति को बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति ने सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: शुक्रवार को राजभवन राँची में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से संस्था-बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति, धुर्वा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर दिव्यांगजन के हितों/अधिकारों का रक्षार्थ झारखण्ड राज्य में हो रहे गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं पर ध्यानाकर्षित कराया, साथ ही संस्था के द्वारा दिव्यांगजन के उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यों एवं संस्था द्वारा संचालित बिरसा ब्लेशींग सेन्टर(आश्रय गृह एवं प्रशिक्षण केंद्र), काँके, राँची की जानकारी दी गई। महामहिम ने संस्था द्वारा दिव्यांगजन के उत्थान के लिए किये जा रहे सेवाकार्यों की सराहना की एवं प्रतिनिधि मंडल को प्रोत्साहित किया। दिये गये ज्ञापन पत्र में दिव्यांगजन के समस्याओं, राज्य में दिव्यांगजन अधिकर अधिनियम 2016 का अनुपालन करने, पिछले 22 महीने से खाली पड़े पद पर झारखण्ड राज्य नि:शक्तता आयुक्त की जल्द से जल्द नियुक्ति हो, राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किसी भी बोर्ड में कम से कम एक दिव्यांग व्यक्तियों के अवश्य रखी जाए, दिव्यांगजन को BPL के समान सुविधाएं दिया जाए, दिव्यांग पेंशन की राशी 1000 से बढ़ा कर 2500 किया जाए, मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को विशेष आर्थीक सहायता दिया जाए, संस्था द्वारा संचालित Birsa Blessing Centre, चुरीनगढ़ा, सुकुरहुट्टु कांके में मुख्य रोड से सेन्टर तक रोड निर्माण एवं सुगम शौचालय निर्माण, झारखण्ड राज्य में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग खोलने, शिक्षा के अधिकार को अक्षरक्ष: कार्यान्वित किया जाए जिससे दिव्यांग बच्चों के स्कूल न जाने की स्थिति में बदलाव हो, दिव्यांगजन के अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए प्रत्येक जिले में विशेष न्यायालयों को नामित किया जाना चाहिए, दिव्यांगजन का समाज में संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल देने वाले संविधानों की उपस्थिति के बावजूद इस ओर कम ध्यान दिया गया है विशेष ST/SC दिव्यांगजन एवं आर्थिक रूप से कमजोर को विशेष ध्यान दिया जाए और भी विभिन्न बिन्दुओं पर लिखित ज्ञापन पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में रंजन कुमार सिंह, डॉ अनुराधा वत्स, फातीमा तबस्सुम और श्री पवन कुमार शर्मा शामिल रहे।

Related Posts