Crime

जमशेदपुर: डिवाइडर से टकराकर कार में लगी आग, तीन झुलसे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत लकड़ी टाल के पास रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई और कार सवार तीन युवक कार के अंदर ही फंस गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और किसी तरह कार सवार युवकों को बाहर निकालने के प्रयास में लग गए। जलती कार से युवकों को निकालने के दौरान उनका हाथ पैर भी टूट गया। सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया।

सूचना पाकर दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में भुइयांडीह से लिट्टी चौक की ओर जा रही थी। टीओपी के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार में आग लग गई। हालांकि सभी घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts