Crime

लोकसभा चुनाव व होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग की लगातार छापेमारी जारी ज़मीन के अंदर छुपाकर रखे गये 12 हज़ार किलोग्राम जावा महुआ व 250 लीटर अवैध महुआ का शराब जब्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में आसन होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

आज दिनांक 18 मार्च 2024 को हुसैनाबाद थाना के ईटबांध,घाघरा एवं डंडिला गांव में छापामारी किया गया।

कारोबारी द्वारा साजिश के तहत ड्रम की जगह जमीन में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक में जावा महुआ तैयार किया जा रहा था ताकि किसी को पता नहीं चल सके इन सबके बावजूद उत्पाद विभाग टीम द्वारा ज़मीन के अंदर छुपाकर रखे जावा महुआ का भंडाफोड़ करते हुए कुल 12 हजार किलोग्राम जावा महुआ तथा 250 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

छापामारी दल को देखकर अभियुक्त जितेंद्र चौहान,घूरा चौहान,उदय यादव,वीरेंद्र यादव,भोला पासवान, चंदन यादव फरार हो गये व इनके विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव व होली के दृष्टिगत इस तरह का छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Posts