Regional

फदलोगोडा में श्री श्री राधे गोविन्द अंखड हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ का रविवार को होगा आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र फदलोगोडा में श्री श्री राधा गोविंद अखंड मधुमाखा हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन रविवार को होना तय है। जिसमें मुख्य पुरोहित के रूप में बड़ा बाजार तुमडासोल के प्रधान पुरोहित प्रभुपाद संदीप गोस्वामी होंगे। वही संकीर्तन मंडली में नदीसाईं की मधुसूदन दास, अरसा के सुखेन कुमार, बारीअदा के नकुल महतो, श्यामपुर के नानी गोपाल पांडे, सांवतालडीह के अश्वनी दास, लालडीह के नरोत्तमदास होंगे। इनके द्वारा श्री श्री राधा गोविंद अखंड मधुमाखा हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ में प्रभु के नामों का कीर्तन किया जाएगा। 28 मई की रात 8 बजे से गन्धादिवस प्रारंभ एवं पूजा अर्चना की जाएगी। 29 मई सोमवार की सुबह 8 बजे से हरीनाम 24 प्रहर के लिए संकीर्तन शुरू हो जाएगी। बृहस्पतिवार को भोग वितरण और विश्राम का कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। आयोजकों ने प्रभु प्रेमियों से विनती की है कि वह बड़ी संख्या में पहुंचकर संकीर्तन का लाभ उठाएं और अपने जीवन को धन्य बनाएं।

Related Posts